गुरुवार, 10 सितंबर 2020

31 संक्रमित मिलने से जिले में मचा हड़कंप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


31 कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप


हापुड़। जनपद में बृहस्पतिवार को 31 मरीज मिलनें से हड़कंप मच गया। सभी को आईसोलेट कर क्षेत्रों को सैनाटाइज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को जनपद में शाम को रजनी विहार पिलखुवा 4, शफीक कालोनी हापुड़ 1, अम्बेडकर नगर हापुड़ 1, पुलिस लाईन हापुड़ 1, आजमपुर 1, मानक चैंक 1, गढ़ रिफ्यूजी कालोनी 1, जमालपुर सिम्भावली 1, आवास विकास कालोनी 1, चमरी 1, उबारपुर 5, बक्सर सिम्भावली 1, शिवपुरी 2, अल्का कालोनी 1, चण्डी मंदिर पिलखुवा 1, सिरोधन 1, दोपहर तक हापुड़ के रेलवे रोड़ पर एक,श्रीनगर में एक,अशोक कालोनी में दो,शिवपुरी में एक,गढ़ के अल्लाबख्शपुर में एक मरीज मिलें है। सभी को आईसोलेट कर क्षेत्रों को सैनाटाइज किया जा रहा हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...