मुरादाबाद-तीन लेडी डॉन बहनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-महिलाओं को बनाती थी निशाना।
मुरादाबाद। पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर चोर गैंग की 3 महिला सदस्यों लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो रिक्शा या किसी अन्य यात्री भरे वाहन में बैठकर उस वाहन में बैठी महिला यात्री का सामान चोरी कर दिया करती थी, पुलिस को काफ़ी दिनों से ऐसी घटनाओं की सूचना मिल रही थी, कल भी इन शातिर लेडी डॉन महिला चोर गैंग ने एक महिला यात्री को निशाना बनाया था, पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही इन तीनो महिला चोरों को गिरफ्तार कर इनसे सभी सामान बरामद कर लिया है।
सरिता और महरीता की जीवन लीला-करना पड़ रहा मुर्दों का दाहसंस्कार।
मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस को काफ़ी दिनों से ऑटो सवार महिला यात्रियों के साथ हो रही उनके समान की चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी, पुलिस ऐसे चोर गिरोह के पीछे लगी हुई थी, पुलिस को कल एक महिला ने सूचना दी कि उसके साथ ऑटो रिक्शा में सवार 3 महिलाओं ने उसका पर्स चोरी कर लिया है, जिसमे उसके सोने चांदी के ज़ेवर व नक़दी थी, पुलिस ने तुरंत पीड़ित महिला द्वारा बताये हुलिए की महिलाओं को तलाशना शुरू कर दिया,
पुलिस की मेहनत रंग लाई, और उसने घटना के चार घंटे के अंदर ही तीनो लेडी डॉन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया सभी सामान बरामद कर लिया, एस पी सिटी मुरादाबाद अमित आनंद के मुताबिक़ ये तीनो शातिर लेडी डॉन चोर आपस मे सगी बहने हैं, और ये किसी ऐसे ऑटो रिक्शा में बैठती थी जिसमे पहले से ही कोई अकेली महिला यात्री बैठी होती थी, ये शातिर चोर अपने साथ एक बच्चा भी रखती थी, इसी दौरान बातों में उलझाकर ये उस महिला यात्री का सामान चोरी कर उतर जाती थी,इन लेडी डॉन शातिर चोर बहनों पर 2013 से ही चोरी के काफ़ी मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.