फीस माफी की मांग को लेकर 28 सितंबर को भारत बंद का आह्वान, बीएसपी समेत अनेक दलों से मिला समर्थन।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारत अभिभावक संघ के नेतृत्व में चल रहे स्कूल फीस आंदोलन के तहत भगत सिंह के जन्मदिन 28 सितम्बर सोमवार को भारत-बंद का आवाहन किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टियों, सामाजिक संगठनों और अभिभावक संघों से समर्थन माँगा गया है। बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और महिला स्वाभिमान पार्टी का स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन मिला, जिससे भारत-बंद को और बल मिलेगा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने स्कूल फीस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन से देश में आर्थिक मंदी से करोड़ों लोगों के सामने स्कूल फीस जमा करने की समस्या गंभीर होकर आन्दोलन के रूप में अब सामने आने लगी है। ऐसे में सरकारों की भूमिका काफी बढ़ जाती है। लिहाजा सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करे। भारत अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र ने स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन करने पर बसपा प्रमुख मायावती सहित रारापा अध्यक्ष अजय सिंह और मसपा अध्यक्ष सिद्धार्थ का आभार जताया और कहा कि ऑनलाइन स्कूल तो ऑनलाइन की ही फीस तय करने से अभिभावकों को तत्काल राहत मिल जाएगी। आनलाइन पढ़ाई की फीस आन कैम्पस फीस की एक चौथाई से ज्यादा नहीं हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.