आगरा। कोरोना वायरस महामारी के बीच अनलॉक 4 के तहत विश्वप्रसिद्ध ताजमहल और आगरा किले को आगंतुकों के लिए 21 सितंबर से खोलने की तैयारी है। इस संबंध में बसंत कुमार, अधीक्षण पुरातत्वविद ने कहा कि ताजमहल और आगरा किले का एएसआई के हिस्से के रूप में जनता के लिए फिर से खुलेगा। हालांकि इस दाैरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया जाएगा। दोनों स्मारकों में एक दिन में केवल निर्धारित आगंतुकों को अनुमति दी जाएगी। इसमें ताजमहल में करीब 5,000 और आगरा किले में 2,500 पर्यटक एंट्री कर सकेंगे।
आगंतुकों को इलेक्ट्रॉनिक टिकट दिए जाएंगे
देश में संक्रमितों की संख्या 42,80,423 हो गई है
भारत में कोरोना वायरस मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 75,809 नए मामलों के साथ भारत के कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,80,423 हो गई है। वहीं 24 घंटों के दौरान 1,133 मौतें हुईं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मामलों में 8,83,697 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक करीब 33,23,951 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोराेना वायरस महामारी की वजह से करीब 72,775 मौतें हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.