गुरुवार, 10 सितंबर 2020

2 साल पहले प्रस्ताव पास, नहीं कोई निर्माण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 10-12 की मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने नगर निगम से 2 वर्ष पहले ही प्रस्ताव पास करा लिया था। परंतु, निर्माण विभाग के निरीक्षण में उस मार्ग पर पानी के पाइपलाइन की लीकेज पाई गई, जिसको लेकर जलकल विभाग को सूचना दे दी गई थी। जलकल विभाग द्वारा पार्षद से हुई वार्ता में अधिकारियों ने मौखिक तौर पर इस समस्या के निवारण की बात कही गयी, लेकिन लिखित तौर पर न मिल पाने के कारण पाइपलाइन रिपेयर का काम दो साल से लंबित है। इस कारण स्थानीय निवासियों में नगर निगम और पार्षद को लेकर काफी रोष है।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि 2 वर्षों से इस सड़क की हालत ऐसी ही दयनीय स्थिति में है। हर बरसात में ये सड़क नदियों में तब्दील हो जाती है और कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।


वही इस मामले में पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया की हमने अनेक बार इस मामले को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा , लेकिन हर बार ये मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है । जनता का रोष बिल्कुल जायज़ है , नगर निगम का सुस्त रवैया और खासकर जलकल विभाग सिर्फ एक पत्र को देने में इतने दिनों का समय ले रहा है ।


पार्षद अरविंद चौधरी कहा कि  अब हम इस मामले को आगामी बोर्ड मीटिंग में महापौर व नगर आयुक्त के सामने रखेंगे और जल्द से जल्द इसे कराने की मांग करेंगे । वही इस मामले में नगर निगम ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...