मंगलवार, 29 सितंबर 2020

2 मंजिला मकान में आग, जलकर राख

शिमला। जिला शिमला के चिड़गांव में दो मंजिला मकान में आग लग गई। आगजनी में सारा मकान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है इस अग्‍निकांड में दस से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस अग्‍निकांड में अजीत पुत्र आगर सेन निवासी अम्‍बोई का मकान आग की भेंट चढ़ गया। अग्‍निकांड में अजीत के तीन कमरे और रसोई घर जलकर राख हो गई है। घर से आग की लपटें उठती देख पड़ोसी जमा हो गए। स्‍थानीय पुलिस (Local police) सहित ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मकान को राख होने से नहीं बचाया जा सका। अजीत का दो मंजिला मकान तो आग की भेंट चढ़ गया, लेकिन लोगों ने आसपास के घरों को इसकी चपेट में आने से बचा लिया। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...