रविवार, 13 सितंबर 2020

182 बोरी गेहूं और 15 बोरी चावल जब्त

ब्लैक कर रहे राशन को मामलतदार ने 182 बोरी गेंहू और 15 बोरी चावल जब्त मामला दर्ज 


योगेश मिश्रा
सूरत। शहर के कतारगाम जीआईडीसी क्षेत्र में सरकारी अनाज का अवैध रूप से संग्रह किया होने की जानकारी के आधार पर आपुर्ति विभाग ने छापा मारकर गेहु और चावल का जत्था जब्त किया। कारखाना मालिक और मजदुर फरार हो जाने पर आपूर्ति विभाग ने जांच शुरू की है।
कतारगाम इंडस्ट्रीज विस्तार में सरकारी अनाज का जत्था अवैध रूप से संग्रहित करके रखा गया होने की जानकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मिली थी। इस जानकारी के आधार पर आप कार्यकर्ताओं ने कारखाने पर छापा मारकर आपूर्ति विभाग को सूचित किया।
कतारगाम मामलतदार घटनास्थल पर पहुचे उससे पुर्व कारखाना मालिक ताला लगाकर फरार हो गया। कतारगाम मामलतदार ने स्थल पर पहुचकर कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस की उपस्थिति में कारखाने का ताला तोड़कर अंदर से सरकारी अनाज का जत्था जब्त किया।
50 किलोग्राम गेहु की 182 बोरी तथा 15 बोरी चावल का जत्था जब्त किया। मामलतदार ने कहा कि अनाज के जत्थे को सरकारी गोदाम ले जाया गया है। कारखाना मालिक आने के बाद उस की पुछताछ करके कार्यवाही की जायेगी। कारखाना मालिक और मजदुर फरार है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...