रविवार, 23 अगस्त 2020

यूपीः गड्ढा मुफ्त सड़क का छलावा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का है छलावा


हापुड़। हापुड़ विधानसभा की वैसे तो लगभग सभी गांवों के मुख्य रास्ते आजकल गड्ढे में और पानी में डूब रहे हैं परंतु हापुड़ विकास खंड के गांव महमूदपुर नहर से मीरपुर को जाने वाला रास्ता आज के समय में अत्यंत खस्ता हालत की स्थिति में है। आज महमूदपुर गांव के अनेक लोगों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह जी के पास आकर कहा। पाल समाज से लोगो ने कहा कि ये गांव की मुख्य सड़क हैं गांव में आने के लिए पहले पाल समाज के लोगों के घर पडते हैं लेकिन सड़क का निर्माण कोई नहीं करा पा रहा है। सरकार बड़े बड़े वादे करती हैं परंतु सच्चाई अगर देखी जाए तो संपूर्ण हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने* जल्द ही संबंधित अधिकारी से महमूदपुर नहर से मीरपुर मार्ग की मरम्मत कराने का लोगों को आश्वासन दिलाया।
इस अवसर पर अनूप कुमार कर्दम, अमित कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, सुनील पाल, अरुण पाल, भीम सिंह, रामपाल, प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...