लखनऊ। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92 हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92921 हो गई है। इसमें रविवार को प्रदेश भर में 3873 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में जांच में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,14,822 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही 53168 मरीजों का पूरी तरह से इलाज किया गया। रविवार को कानपुर में सबसे 504, लखनऊ में 391, गोरखपुर में 179, बरेली में 141, जौनपुर में 143, वहीं नोएडा में105 व वाराणसी में 102 नए केस पाए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रदेश में 53 मौते हुई हैं। इसमें लखनऊ में 14, कानपुर में 11, बरेली में पांच मौतें हुईं। वाराणसी व प्रयागराज में तीन-तीन मौतें हुईं। वहीं झांसी, अयोध्या व मुरादाबाद दो-दो मौतें हुई हैं। दूसरी ओर संक्रमण से ठीक होकर प्रदेश में 2050 लोगों को घर भेज दिया गया।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण व उपचार के लिए जांच का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। आरटीपीसीआर, ट्रूनैट मशीनों और रैपिड एंटीजन के माध्यम से जांच में तेजी लाई गई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 25,33,631 टेस्ट किए जा चुके हैं। पूल टेस्ट में 3,460 पूल की जांच की गई। इसमें 3,175 पूल पांच-पांच सैंपल और 285 पूल 10-10 सैंपल के थे। कोविड-19 के 38,023 मामले एक्टिव हैं। इनमें से 11,046 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1,255 मरीजों का प्राइवेट अस्पताल और 120 मरीजों का एल-1 सेमीपेड फैसल्टी में इलाज किया जा रहा है। शेष मरीजों को एल-1, एल-2 तथा एल-3 के कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में उपचार हो रहा है। अब तक 53,168 मरीजों का पूरी तरह से उपचार किया जा चुका है।
प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में सर्विलांस कार्यवाही में 2,10,447 टीम द्वारा 1,51,19,410 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत 7,64,82,797 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 6,42,560 कॉल के माध्यम से लोगों से संपर्क किया गया है। शनिवार को 'ई-संजीवनी' के माध्यम से 578 लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अब तक 15,344 व्यक्ति टेलीमेडिसिन सेवाओं द्वारा लाभांवित हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.