गुरुवार, 13 अगस्त 2020

योगी ने फैलाया जातिवाद, ठाकुरों की सरकार

उमेश भट्ट


लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में सिर्फ ठाकुरों की सरकार, यूपी मे योगी सरकार ने फैलाया जातिवाद। योगी सरकार की एसटीएफ स्पेशल ठाकुर फोर्स है जो लोगों को चुन चुन कर मार रही है। योगी सरकार बताए की जिलों और मुख्यमंत्री कार्यालय में कितने डीएम, एसपी, थानेदार निषाद, कुर्मी पाल, मौर्य, नाई, तेली, वाल्मीकि, जाटव और खटिक समाज से है।



योगी सरकार में ब्राह्मणों पर चुन-चुन अन्याय, अत्याचार हो रहा है, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ब्रह्मणो के साथ हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ क्यों नहीं उठाते ? दिनेश शर्मा इस सरकार में इतने लाचार और बेबस क्यों है ?–संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर यह आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ ठाकुरों की सरकार चल रही है। 

योगी सरकार मे है दलित नाराज- संजय सिंह 

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मैंने योगी जी से पूछा था कि यदि राम मंदिर के भूमि पूजन में यूपी की राज्यपाल को बुलाया गया था तो देश के राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाय गया ? क्या इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वे दलित हैं ? पूरे देश में इस बात पर दलितों में भारी रोष है कि भाजपा ने इस कृत्य से दलितों का अपमान किया है। जब से मैंने ये बोला, मेरे पास पूरे यूपी से ढेरों फ़ोन आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि योगी सरकार ना केवल दलितों के ख़िलाफ़ है बल्कि योगी सरकार केवल ठाकुरों की सरकार है। ठाकुरों के अलावा ये और किसी के लिए कोई काम नहीं करते। यूपी का बच्चा बच्चा बोल रहा है कि योगी सरकार केवल ठाकुरों की सरकार है।

यूपी की एसटीएफ है स्पेशल ठाकुर फोर्स- संजय सिंह

इनकी जो STF है लोग उसे स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स बोलते हैं। स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स लोगों को चुन चुन कर मार रही है। योगी सरकार ने पूरे यूपी में ज़बरदस्त जातिवाद फैला दिया है जहां ठाकुरों को छोड़कर बाक़ी सभी जातियों के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।

योगी सरकार ब्राह्मण विरोधी- संजय सिंह

आज प्रदेश के ब्राह्मण योगी जी से बेहद नाराज़ हैं। आप किसी भी ब्राह्मण से पूछ लीजिए। वो आपको योगी जी के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा बताएगा। ब्रह्मणो का चुन चुन कर मार रही है। भाजपा के अपने 58 विधायक ब्राह्मण हैं । वे सभी बेहद ग़ुस्सा हैं। दिनेश शर्मा जी खुद ब्राह्मण हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ, वो ब्रह्मणो के साथ अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ क्यों नहीं उठाते? दिनेश शर्मा इस सरकार में इतने लाचार और बेबस क्यों है ?

मौर्या समाज योगी से नाराज- संजय सिंह

आज प्रदेश के मौर्या समाज के लोग भी योगी जी से नाराज़ हैं। केशव प्रसाद मौर्या जी अपने कार्यकाल में एक भी मौर्या के लिए कोई काम नहीं करवा पाए। बताइए प्रदेश में केशव प्रसाद जी ने कितने मौर्या लड़कों को नौकरी दिलवायी? आज कितने मौर्या, तेली प्रदेश में DM SP, थानेदार हैं ? केशव मौर्या का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया। आज केशव मौर्या खून के आंसू रोते हैं लेकिन बेबस हैं। कुछ बोलेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पूरा मौर्या समाज इस बात से नाराज़ है।

राजभर समाज है योगी से नाराज- संजय सिंह

आज पूरे यूपी के राजभर योगी जी से नाराज़ हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार केवल ठाकुरों की सरकार है। प्रदेश भर से मेरे पास ना जाने कितने राजभर समाज के फ़ोन आए। खजुरी गांव, जलालपुर अम्बेडकर नगर के आकाश राजभर ने फोन पर बताया कि किस तरह पिछले चुनाव में उन्होंने एक एक गाँव ने जाकर भाजपा के लिए काम किया था। आज भाजपा के बड़े नेता फ़ोन तक नहीं उठाते। योगी सरकार ने कितने राजभर लड़कों को नौकरी दी, कितने राजभर समाज के काम किए? एक काम नहीं किया। 

तमाम जाति के लोग हैं काफी नाराज- संजय सिंह

उन्होंने कहा मेरे पास पिछले दो दिन में ना जाने कितने फ़ोन आए हैं। कुर्मी समाज के, गड़रिया समाज के, कश्यप समाज के, लोध समाज के, कुम्हार समाज के, तेली समाज के, नाई समाज के, बढ़ई समाज के, बाल्मीकि समाज, जाटव समाज, सोनकर समाज, पासवान समाज के, धोबी समाज के, कोली समाज के - इन सबके फ़ोन आए। सब लोग योगी सरकार से ग़ुस्सा हैं। सबका कहना है कि योगी सरकार केवल ठाकुरों के लिए काम करती है। उन्होंने इनके समाज के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया। योगी सरकार केवल ठाकुरों की सरकार है।

आम आदमी पार्टी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश वाल्मीकि ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित समाज की घोर उपेक्षा हो रही है जिसको लेकर दलितों में बड़ा आक्रोश है, संजय सिंह के सवाल पूरी तरह से जायज़ हैं और हमारा समाज पूरी तरीके से अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और संजय सिंह के साथ है। 

समाज सेविका सन्ध्या राजभर ने कहा कि पिछले चुनावों में राजभर समाज भाजपा के साथ था, योगी सरकार ने हमारे समाज की बड़ी उपेक्षा की, समाज के लोगों को न रोज़गार मिला और न अच्छे पदों पर तैनाती मिली, समाज मे इन सब बातों को लेकर आक्रोश है, इस सरकार में महिलाओं पर हिंसक वारदात बढ़ी हैं और सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है, राजभर समाज के साथ साथ, में चूंकि एक महिला हूँ, अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हूं। 

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सह प्रभारी ब्रिज कुमारी, सह प्रभारी नदीम अशरफ जायस, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस सोनी, सरबजीत सिंह मक्कड़, राजीव बख्शी, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, CYSS प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, अनुराग मिश्र, इमरान लतीफ, हरि नारायण चौहान, प्रदेश सचिव विनय पटेल आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी गोरखपुर के जिला महासचिव अजय साहनी ने आज दी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...