सोमवार, 10 अगस्त 2020

यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मद्दे नजर गाज़ियाबाद यातायात पुलिस ने एड्वाइजरी जारी कर दी है।  इन दिशानिर्देशों के अनुसार ड्रेस रिहर्सल के दौरान 12/ 13 अगस्त की रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक गाज़ियाबाद-दिल्ली बार्डर बंद रहेंगे।  इसी प्रकार 14/15 अगस्त की रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक भी बार्डर बंद रहेगा। इस दौरान यातायात में निम्न प्रकार डायवर्जन किया गया है।


भारी वाहनों और व्यावसायिक वाहनों (ट्रक, कैंटर, बसें, मिनी बसें, टाटा 407 आदि) गाज़ियाबाद से दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यात्री बसें जो यूपी गेट से दिल्ली की तरफ जाती हैं, मोहन नगर की तरफ डायवर्ट कर दी जाएंगी। इन बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। जो यात्री बसे सीमपुरी-अप्सरा बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करती हैं, उन्हें मोहन नगर से वापस कर दिया जाएगा। ये बसें भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। तुलसी निकेतन बार्डर की ओर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी भारी/व्यावसायिक वाहनों और यात्री बसों को भौपुरा यू टर्न से वापस कर दिया जाएगा। लोनी बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों, व्यावसायिक वाहनों और यात्री बसों को लोनी तिराहे से बागपत की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।


डीएलएफ़ पुश्ता की ओर से भी दिल्ली में समस्त भारी/व्यावसायिक वाहनों और यात्री बसों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...