मंगलवार, 25 अगस्त 2020

वियतनाम हटा पाएगा समुद्र से कब्जा ?

वियतनाम। चीन की हरकतों से परेशान वियतनाम अब भारत से रणनीतिक साझेदारी की पहल कर रहा है। बता दें कि चीन ने दक्षिण चीन सागर को हथियाने के लिए कई देशों की नाक में दम किया हुआ है। वियतनाम भी इनमें से एक है। उसे धमकाते हुए चीन ने अब वहां पर बमवर्षक तैनात कर दिए हैं। इससे तनाव में आए वियतनाम ने भारत से संबंध मजबूत करने में दिलचस्पी दिखाई। जानिए, क्या है दक्षिण चीन सागर का मसला और क्यों वियतनाम भारत से मदद की उम्मीद में है। भारत में मौजूद वियतनाम के राजदूत फैम सन चाउ ने चीन की धमकियों की बात भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला को एक कॉल के दौरान बताई। बता दें कि वहां पर चीन ने पार्सल आइलैंड में H-6J बमवर्षक तैनात कर दिए हैं। ये साउथ चाइना सी का वही हिस्सा है, जिसपर विवाद है। वितयनाम का दावा है कि समुद्र का ये द्वीप उसका है। अब चीन न केवल इस द्वीप पर कब्जा करना चाहता है, बल्कि उसका कहना है कि समुद्र का 80 प्रतिशत से ज्यादा भाग उसी का है।          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...