गुरुवार, 20 अगस्त 2020

विवाद को लेकर, घर में घुसकर की मारपीट

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के रजापुर में मंगलवार देर रात साइड देने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें खिलाफ 3 लोगों ने तहरीर दी थी।


पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात रजापुर में रहने वाले राशिद और सुहेल अपनी कार से आ रहे थे। इस दौरान गांव में ही रहने वाला गौरव बाइक से कहीं जा रहा था। तीनों के बीच साइड देने को लेकर विवाद हो उस समय गौरव अकेला था, इसलिए मामूली झड़प के बाद वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही गौरव 15-20 लोगों के साथ राशिद के घर पहुंच गया और मारपीट की। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।


बाद में गौरव को पता चला कि यह राशिद कोई और है, जिससे झड़प हुई वह राशिद दूसरा है। इस पर सभी लोग वहां से निकलकर दूसरे राशिद और सुहेल का पता ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे और उनके साथ भी मारपीट की गई। मामले में 3 लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि तीनों तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज करते हुए 2 पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें गौरव और उसके साथी अनुज, राशिद और हारुन को गिरफ्तार किया गया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...