अधिवक्ता के घर पर चढ़कर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बदमाशों में कानून का भय समाप्त हो गया जिसका जीता जागता उदहारण प्रयागराज के अलोपीबाग में देखने को मिला। बता दें कि राज सोनकर जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है और पंजाबी कालोनी में उनका निवास है कुछ दिनों से उनके मुहल्ले में मटियारा रोड निवासी अमन,सागर जो स्मैक बेचने के धंधे में लिप्त हैं इधर बीच पंजाबी कालोनी के पास भी अपना स्मैक के अवैध कारोबार शुरू कर दिया तो अधिवक्ता राज सोनकर ने इसका विरोध किया तो दोनो दबंगो का अधिवक्ता से तू तू मैं हो गयी और देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। किन्तु बीती रात वो पुनः तीन चार लोगों के साथ वापस आये और अधिवक्ता के घर के बाहर गाली देते हुए बाहर निकलने की धमकी देने लगे।
अधिवक्ता (राज सोनकर उर्फ राजन) जब घर का दरवाजा खोल कर बाहर आये तो हमलावरो ने उनपर 2 राउंड फायरिंग की और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना पर थाना दारागंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.