श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस के चलते लगभग पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद आज फिर से शुरू होगी। इस बारे में अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह यात्रा 18 मार्च को निलंबित की गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यात्रा रविवार से फिर से बहाल की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर के होंगे और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे।आज मंदिर को आम लोगों के लिए खोलने के बाद कुछ दिन तक हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार फैसले किए जाएंगे। मंदिर बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। चेहरे पर मास्क और कवर अनिवार्य होगा।यात्रा के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.