शनिवार, 1 अगस्त 2020

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 अरेस्ट

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी


गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह को किया गया गिरफ्तार


हापुड़। थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा वाहनों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अधीक्षक महोदय द्वारा मेरठ रोड़ स्थित नहर पुल पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।जिसमे चेकिंग के दौराने मुखविर खास से सूचना प्राप्त हुयी जिसमें एक फर्जी नंबर की ब्रेजा गाड़ी को रोका गया और पूछताछ किया गया जिसमे गाड़ी का नंबर फर्जी पाया गया। पुलिस के गिरफ्त में आये संगठित गिरोह के समीरन चन्द्रदेव पुत्र नारायण चन्द्रदेव निवासी बारोन भन्डन परगना बाथन थाना कलियागंज जिला उत्तरी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) ने अन्य तीन गाड़ियों और अपने 6 सदस्यों के नाम और पता बताया जिसे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 06 सहअभियुक्तों को गिरफ्तार किया और कब्जे से अन्य 03 कार क्रमशः एक ब्रेजा, एक बैलोने और एक वर्ना कार को बरामद किया और अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 337/20 धारा420/414/482/485 भादवि पंजीकृत कर समीरन चन्द्र देव,मनोज पुत्र रोहतास,अरविन्द गिरी ,आशिम पुत्र उम्मेद ,मनीष पुत्र ईश्वर ,शमीम उर्फ सोनू पुत्र रहीमुद्दीन,खिलाफत उर्फ सूफी को जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य राज्यों से मंहगी लग्जरी कारों को चोरी कर उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अन्य राज्यों में बेच देते है। गिरोह के प्रत्येक सदस्यों को कार्य सौपा गया है कोई नंबर बदलता कोई चोरी करता तो कोई अन्य राज्य में सप्लाई करता था।
बरामद की गयी वाहनों का असली नंबरUP32LF2724, DL12CR1841, HR51BS7284, DL9CAA9299 है।इनके पास से अन्य चीजे जैसे फर्जी चाभी हथौड़ा जैसे अवजार भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे टीम को बधाई दिया और कहाँ की पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और शहर को अपराधी मुक्त करने का पूरा प्रयास कर रही है उन्होंने आमजन से अनुरोध किया की वह पुलिस को उनके कार्य में सहयोग करें। इस चेकिंग टीम में निरीक्षक श्री मुकेश कुमार, उ0नि0 श्री प्रीतम सिंह,श्री कुशलपाल, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार,श्री अजीत सिंह,श्री दल सिंह, विक्रान्त               अनुज,राकेश,इमरान,हिमांशु,सुनील,योगेश,दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस शामिल थे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...