शनिवार, 8 अगस्त 2020

उत्तराखंड में 278 नए केस सामने आए

देहरादून। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 278 नये केस सामने आए। दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 8901 पहुंच गया है। ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 5731 है।


जबकि अभी भी 3020 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 85 केस यूएसनगर, 73 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 25 पौड़ी, 21 देहरादून, 16 टिहरी, छह पिथौरागढ़, चार रुद्रप्रयाग, एक चमोली, सात चंपावत, छह उत्तरकाशी में सामने आए। 304 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर घर गए। 7408 रिपोर्ट आज निगेटिव आईं। अभी कुल निगेटिव सैंपल की संख्या 177042 पहुंच गई है। 5279 सैंपल जांच को भेजे गए।


अभी भी 9498 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में केसों का डबलिंग रेट 28.14 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 64.39 प्रतिशत पहुंच गया है। कुल संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत पहुंच गई है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री ने फिल्म 'देवा' के ट्रेलर की तारीफ की

अभिनेत्री ने फिल्म 'देवा' के ट्रेलर की तारीफ की  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की ...