शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

टॉय ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट की पैरवी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सिटी फॉरेस्ट में टॉय ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए फिर से रेल मंत्रालय में पैरवी करेगा। डीपीआर तैयार कराने की गुजारिश की जाएगी। लॉकडाउन के चलते इस प्रोजेक्ट को लेकर गतिविधियां थम गई थीं।


रेल मंत्रालय ने एक साल पहले आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को चार टॉय ट्रेन गिफ्ट की थीं। विभाग ने एक ट्रेन गाजियाबाद को देने का निर्णय किया था। जीडीए ने बड़ा पिकनिक स्पॉट होने के कारण सिटी फॉरेस्ट को टॉय ट्रेन चलाने के लिए चुना था। तय हुआ था कि स्टेशन बनाने और पटरी बिछाने का खर्च जीडीए वहन करेगा। इस तरह के ढांचागत विकास कार्यों का अनुभव न होने के कारण जीडीए से मांग की गई थी कि रेल मंत्रालय ही डीपीआर तैयार कराए और निर्माण के लिए एजेंसी तय करे। लॉकडाउन से पहले रेल मंत्रालय की टीम निरीक्षण करने यहां आई थी। सिटी फॉरेस्ट में जगह भी चिह्नित कर दी गई थी। इससे पहले कार्यवाही आगे बढ़ पाती, कोरोना संक्रमण फैलने पर लॉकडाउन लागू हो गया। अब स्थिति सामान्य होने लगी है। जीडीए के उद्यान प्रभारी अरविद कुमार चौधरी ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय में फिर से पैरवी की जाएगी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...