रफ्तार के कहर ने छीनी पांच जिंदगी, 11 घायल।
बहराइच। रफ्तार का कहर किसी न किसी के लिए काल बन कर सामने आता है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रैवलर गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी। ट्रैवलर गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसमें बैठे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 11 लोग घायल हो गयी। आपको बता दें कि घायल लोगों में से छह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि ट्रैवलर वैन HR37D4630 बिहार से 15 सवारियों को लेकर अंबाला जा रही थी। सोमवार की भोर गोंडा बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकाई पुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए ट्रैवलर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पहले पुलिस ने सीएससी पयागपुर पहुंचाया लेकिन यहां तीन और लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दूसरे ड्राइवर की मौत हो गई जबकि मुख्य ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया। आपको बता दें कि
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। नाजुक हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 11 लोग घायल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.