अपने ही तीन बच्चों को नदी में फेंक पिता ने भी लगाई छलांग, एक ने मां से लिपटकर बचाई जान…
सुरेश उपाध्याय
रायगढ़। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसने खुद भी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों की उम्र महज 8 साल, 4 साल व 8 माह ही थी। एक बच्चे ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची हुई है और चारों के शवों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है. मृतक का नाम कार्तिकेश्वर राठिया (40 वर्ष) है. उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। वह एसईसीएल का कर्मचारी था। वह किसी सामाजिक कार्यक्रम में ग्राम बर्रा से एडु आया हुआ था। आज सुबह अपने चारों बच्चों को लेकर वह घर से निकला था। पत्नी को शक होने पर पति व बच्चों को ढूंढते हुए वह नदी के पास जा पहूंची। तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई। वहीं अपने बाकी तीन बच्चों को पिता ने नदी में एक एक कर फेंक दिया और खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच शवों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.