अतुल त्यागी, केशव त्यागी
हापुड़। कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ से 25 हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से असलाह व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि बुधवार रात क्राईम डिटेक्शन टीम प्रभारी सरवन गौतम पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गोकशी के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपित बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर की ओर से हापुड़ की तरफ आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ के पास बैरिकेटिंग कर सख्ती के साथ वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपित से एक तमंचा, एक कारतूस व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.