रविवार, 9 अगस्त 2020

स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें कार्यक्रम

गढ़वा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। इसमें स्वतंत्रता दिवस को शारीरिक दूरी के साथ सिर्फ झंडारोहण करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 500 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था 12 अगस्त तक अपना प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुमंडल कार्यालय के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा और ना ही स्कूली बच्चे इसमें भाग लेंगे। कोरोना वारियर्सों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव को व सदस्य अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अशोक जायसवाल, ब्रजेश चौबे, रामानंद पांडेय, महमूद आलम, धीरेंद्र चौबे, रजनीश कुमार मंगलम, लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, विभुति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता व हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओअरुणिमा एक्का, डॉ संतोष कुमार, बीईईओ कमल किशोर राणा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, सोनू सिंह, विभूति भूषण चौबे, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम, देवशंकर प्रसाद, रविद्र कुमार चौबे, मंटू पांडेय, राम किशुन राम, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...