गुरुवार, 13 अगस्त 2020

शहीद की याद में 'बलिदान' दिवस मनाया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। शहीद अब्दुल मजीद राईन को खिराजे अक़ीदत पेश की गईl भारत छोड़ो आंदोलन गाँधी जी के आह्वान पर जॉनस्टोन गंज चौराहा से घंटा घर ओर आ रहे नौजवानों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, इंक़लाब जिंदाबाद अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा बुलंद का नेतृत्व करते हुए सहीद अब्दुल मजीद राईन घंटा घर की ओर बढ़ रहे थे। तभी अंग्रेजी हुकूमत के ज़ालिम हुक्मरानो ने शहीद अब्दुल मजीद राईन 
शहीद मुरारी मोहन भट्टाचार्य एवं भगवती प्रसाद को सीने को छलनी कर दिया और 13 अगस्त 1942 की याद मे बलिदान दिवस मनाया गया आज शहीद के भतीजे मोहम्मद कादिर (कादिर भाई )जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार प्रतिनिधि मण्डल प्रयागराज ने घंटा घर स्तिथ शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर उनको खिराजे अक़ीदत पेश की। मोहम्मद शकील राईन, मोहम्मद रिजवान राईन, प्रयाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय अरोरा, रोशन बाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिलजीत सिंह बंटी, महामंत्री मोईन अख्तर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोएब एखलाक, फय्याज अटाला, मोहम्मद अमीर (समाजसेवी ),व्यापारी नेता मुसाब खान (चौक ),मोहम्मद तारीफ पौत्र लल्लन भाई आदि।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...