रविवार, 23 अगस्त 2020

शहर में गंदगी का अंबार, खुल रही पोल

भागलपुर। अंग महाजनपद का हृदय स्थल भागलपुर कभी दानवीर कर्ण की धरती,कभी चांदो सौदागर व सती बिहुला की धरती,कभी सिल्क नगरी तो कभी आध्यात्मिक,साहित्यिक व सांस्कृतिक त्रिवेणी केआदि-आदि अविस्मरणीय नामों से ऐतिहासिक पहचान रखने वाले शहर भागलपुर को फिलहाल स्मार्ट सिटी के रूप मे जाना जा रहा है।

इसे दुर्रभाग्य कहिये या सौभाग्य कि जिस वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में लोगों के हालात व उनके जीने के अंदाज बदल गए,उस महामारी कोरोना काल में भी इस शहर के हालात का बाल-बांका तक नहीं हुआ और यह शहर न केवल अपने पुराने हालात व अंदाज पर ढीट बनकर खड़ा है बल्कि अपने हालात को बद से बदतर कर अपनी गोद में गंदगी का अंबार लेकर पसर गया है।

इसकी खूबसूरती की निखार तो जरा सी वारिश के बाद मन और तन में हिलोरें मार-मारकर सिटी बजाने पर बेवश कर देती है और आंखों के आगे स्मार्ट नगर आयुक्त,स्मार्ट महापौर,स्मार्ट उपमहापौर और स्मार्ट पार्षदों का चेहरा आंखों के आगे आकर मुहब्बत के तरानों में डूबो देता है। काश!कि इस तरह की स्मार्टनेश देश के कोनों-कोनों में हो तो सोने की चिड़िया कहलाने वाला देश हीरों का बादशाह कहलाने लगेगा।

 

स्मार्ट शहर भागलपुर में निगम प्रशासन का ध्यान शहर में व्याप्त कूड़े पर क्यों नहीं पड़ पा रहा है यह तो बताना मुश्किल है। शहर को विकसित करने की बात तो दूर नगर निगम साफ सफाई से भी कतरा रहा है । नगर निगम क्षेत्र में गंदगी के मामले अक्सर सुर्खियों में रहती है बावजूद इसके कई जगह कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है। एक तरफ वैश्विक महामारी करोना को लेकर लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही व मनमानी सामने आ रही है। नगर निगम के द्वारा कूड़ा नहीं उठाने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

जब नगर प्रशासन से गंदगी जैसे मामलों पर पूछा जाता है तो नगर प्रशासन के द्वारा डंपिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर या फिर कोई कारण बताकर इसे लीपापोती कर दिया जाता है।बहरहाल निगम के स्मार्ट अधिकारी या स्मार्ट जनप्रतिनिधि इस गंदगी के मामले को लेकर कुछ कहें या न कहें मगर नगर निगम की लापरवाही ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है।               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...