मंगलवार, 11 अगस्त 2020

शाहजहांपुर में मृतकों की संख्या-19

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जहां लगातार संख्या बढ़ रही है, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार रात मेडिकल काॅलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। शहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी 70 वर्षीय फर्नीचर व्यापारी को घर वालों ने सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से रविवार को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर उन्हें कोविड 19 में पहुंचा दिया गया था। रात करीब एक बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मंगलवार को सिंधौली में तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज और मिले। कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत की पुष्टि करते हुए सीएमएस डाॅ. एयूपी सिंह ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...