मंगलवार, 25 अगस्त 2020

सेना भर्ती शुरू, नवंबर में होगी परीक्षा

भारतीय सेना भर्ती का इंतजार खत्म, नवंबर में होगी परीक्षा, देखिये शेड्यूल


नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। दरअसल सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खां ने बताया कि गत फरवरी माह में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा एक नवम्बर को होगी।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा चिकित्सा परीक्षण में फिट रहने वाले उम्मीदवारों एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, अब उन्हें नए एडमिट कार्ड लेने होंगे। भर्ती कार्यालय द्वारा यह सूचना संबंधित उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है।चिकित्सा परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भर्ती कार्यालय में अपने पूराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएमडीसी 1000-1340 तक 17 अक्तूबर, 1341 से 1680 तक 18 अक्तूबर, 1681 से 2020 तक 19 अक्तूबर, 2021 से 2360 तक 20 अक्तूबर, 2361 से 2700 तक 21 अक्तूबर तक, 2701 से 3040 तक 22 अक्तूबर तक, 3041 से 3380 तक 23 अक्तूबर तथा 3381 से 3766 तक 24 अक्तूबर को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से संबंधित उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...