मेदांता में भर्ती, मानसून सत्र पर संशय के बादल
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं जिसके चलते वह मेदांता में भर्ती हैं।हालांकि, पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने आवास पर ही आइसोलेट हो रहे थे।जहां उनके आवास पर ही उनका इलाज चलता लेकिन देर रात अचानक वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हो गए।इस दौरान उनके साथ PPE किट पहने डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही।
इससे पहले वाले टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी…
बतादें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले भी अपना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने आप को अपने आवास पर 3 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया था।वहीं, अब जब उन्होंने दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मनोहर लाल ही नहीं हरियाणा के कई नेता कोरोना पॉजिटिव…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पहले व बाद में प्रदेश के कई और नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर भी कोरोना पॉजिटिव…
पंचकूला से विधायक व हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं।वहीं प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
मानसून सत्र कैसे चलेगा…
26 अगस्त यानि कल बुधवार से हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत होनी है लेकिन यह प्रदेश के मुखिया समेत कई नेताओं व खासकर स्पीकर की गैरहाजिरी में कैसे चलेगा क्योंकि कोरोना पॉजिटिव तो विधानसभा जाएंगे नहीं और इनमें से दो मेन लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा स्पीकर शामिल हैं।ऐसे में सत्र को लेकर संशय के बादल पैदा हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.