हत्यारिन सौतेली मां : सात साल की बच्ची की हत्या कर घर के आंगन में दफना दी लाश, पड़ोसियों से कहती रही रिश्तेदारी में भेज दी लड़की।
बरेली। अचानक लापता हुई एक 07 साल की बालिका की हत्या होने का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार बच्ची की सौतेली मां ने ही उसकी हत्या कर उसकी लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। इस मामले में पुलिस ने सौतेली मां के अलावा नगर निगम में कार्यरत बच्ची के पिता और भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि इज्जतनगर स्थित आलोक नगर कंजादासपुर नई बस्ती में नगर निगम कर्मचारी रवि बाबू का परिवार रहता है। रवि बाबू ने पहली पत्नी की मौत के बाद उसने रीतू नामक महिला से दूसरा विवाह कर लिया था। पहली पत्नी से उसे दो बेटियां थीं। पड़ोस के लोगों ने इज्जतनगर पुलिस को एक सूचना दी थी। जिसमें बताया गया था कि रवि बाबू की सात साल की एक लड़की काजल कहीं दिखाई नही दे रही है। पूछने पर उसकी सौतेली मां उसके रिश्तेदारी में कहीं गए होने की बात कह रही है, जबकि उन्हें शक है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस को मामले में इसलिए भी शक हुआ क्योंकि इस आशय की कोई गुमशुदगी इस परिवार की ओर से दर्ज नही कराई गई थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चों की सौतेली मां रीतू रवि बाबू की पहली पत्नी की बच्चियों के साथ अकसर मारपीट किया करती थी। तीन रोज पूर्व भी पड़ोसियों ने उनके घर से मारपीट और बच्ची के रोने—चिल्लाने की आवाज सुनी थी। इसके बाद से अचानक 7 साल की बच्ची काजल कहीं लापता हो गई। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोहपर सौतेली मां ने काजल की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने पति व भांजे की मदद से शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान घर का फर्श टूटा मिला है। वहीं लाश दफना दी गई है। पुलिस को शव को खुदवाकर बाहर निकालने की अनुमति मिल गई है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। फिलहाल यह मकान सील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.