शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

सरकारी पैसें को डकार गए प्रधान व सचिव

अतुल त्यागी


ग्राम ददायरा के विकास के पैसे को डकार गए सचिव और प्रधान


प्रधान की चल रही ग्राम में दबंग गिरी


हापुड़। हापुड़ जनपद  के ग्राम ददायरा थाना देहात क्षेत्र के गांव का विकास कार्य पिछले पांच वर्षो से कागजों पर हो रहा है। इस दौरान कोई भी अधिकारी ने गांव में जाने की जहमत नहीं उठाई।


विकास कार्यो से जुड़े अधिकारी भी प्रधान द्वारा प्रस्तुत रजिस्टर में विकास कार्यों को देखकर संतुष्ट होते रहे। अधिकारियों के इस लापरवाही के कारण ग्राम प्रधान शासन द्वारा जारी लाखों रुपए का विकास फंड को डकार गए और किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नही लगी।पांच वर्ष से लगातार ग्रामीणों की आवाज दबाई जा रही है। अभी तक शासन से कोई निर्देश जारी नही हुआ।अधिकारी कागजो की करवाई व ग्रामीणों की आवाज सुनने के बावजूद क्यों आंखे मूँद रखी है।ग्रामीणों ने हमारे अतुल त्यागी जी मेरठ मंडल प्रभारी को बताया कि गाँव में ना साफ-सफाई है और ना ही विकास कार्यो जैसी कोई बात।प्रधान और सेकेट्री की मिलीभगत से गाँव में लगा विकास कार्यों का पैसा मात्र कागजो में दर्शाया गया है।अगर किसी कारण से कोई व्यक्ति अपनी आवाज बुलंद करने की कोशिश करता भी है तो प्रधान व सेकेट्री मिलकर मामले को गाँव के ही एक दो लोगो की मदद से दबाव बनाकर मामले को सुलझा लेते है।ग्राम प्रधान और सेकेट्री पहले भी काफी मामलों में चर्चा के विषय बने थे।लेकिन बिना किसी करवाई के मामले को दबा दिया जाता है।अगर कोई व्यक्ति RTI के माध्यम से कुछ जानकारी लेनी चाहे भी तो आज तक उसका पलट कर जवाब सही से नही मिल पाता ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मामले की जानकारी कर ग्राम प्रधान व सेकेट्री के खिलाफ ठोस करवाई की जाए तो सारी की सारी पोल खुलकर सामने आ जायेगी क्या ग्राम के निवासी इसी उम्मीद से चुनते है प्रधान को की विकास के पैसों को ही डकार लिया जाए। ऐसे तो सरकार की योजनाओं का पलीता लगता रहेगा।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...