सोमवार, 24 अगस्त 2020

सरकार का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

गदरपुर। यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मक्कड़(विशु) के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कांग्रेस विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रीत ग्रोवर की उपस्तिथि में प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। लम्बे समय से चल रही तेजाफौजा-सैदलीगंज मार्ग के पुनः निर्माण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पदाधिकारियो ने आक्रोश दिखाते हुए भाजपा सरकार हाय हाय सहित क्षेत्रीय विधायक एव केबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मक्कड़ विशु ने कहा क्षेत्रीय विधायक जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री है उनका ध्यान जनता से कोसो दूर है ।मौखिक व लिखित रूप इस सड़क की के बार मांग की जा चुकी हैओर तो ओर मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क निर्माण की घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन केबिनेट में होने के बावजूद यहां के विधायक सड़को के निर्माण कराने में असफल साबित हुए है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ बाजपुर विधानसभा के विधायक यशपाल आर्य भी केबिनेट मंत्री है और मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन मार्ग निर्माण में उनका कही से कही तक कोई ध्यान नही है । वही रोज इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है जिन्हें समय रहते उपचार तक नही मिल पाता। ब्लॉक अध्यक्ष मक्कड़ ने कहा कि अगर इस सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ नही किया जाता तो यूथ कांग्रेस की ब्लॉक इकाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान कांग्रेस विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रीत ग्रोवर , संजीव झाम , जिला महासचिव युवा कांग्रेस शिवम बेहड़, संगम बत्रा, साहिल गुम्बर ,सागर गाबा ,सागर गुम्बर सहित आदि लोग मौजूद रहे।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...