रविवार, 23 अगस्त 2020

सगे भाई के हत्यारें को किया गिरफ्तार

भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 18 जुलाई की शाम बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप युवक प्रवीण साह हत्याकांड मामले में हत्यारे उसके छोटे भाई रमेश को पुलिस ने गोड्डा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भाई भाई में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद था। जिस कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। वही गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मृतक भाई ने कुछ साल पहले उसे गोली मारकर घायल कर दिया था और लगातार जान मारने की धमकी दे रहा था।

साथ ही आरोपी की पत्नी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी भी मृतक के द्वारा लगातार दी जा रही थी। जिसके आक्रोश में रमेश ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए बबरगंज थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया।               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...