रविवार, 30 अगस्त 2020

रुक नहीं रही है पेट्रोल के दामों की रफ्तार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पेट्रोल के रेट बढ़ते हुए 82 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 9 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं। दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की  सुनील श्रीवास्तव  सेंट जोंस। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो चुकी...