रामकुमार भट्ट
लखनऊ। देश में बच्चियों के प्रति होने वाले यौन अपराध में कमी होती नजर नहीं आ रही है, बल्कि दिन प्रतिदिन क्रूरता बढ़ती जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है, जहां एक 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसकी आंख निकाल दी और जीभ काट दी। बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला। पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, नेपाल की सीमा से सटे गांव में रहने परिवार के सदस्यों से विवाद होने के बाद बच्ची घर से निकल गई थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाए जाने के जाने बच्ची की तलाश के दौरान उसकी लाश गन्ने के खेत से मिली, जिसे आरोपी का बताया जा रहा है। बच्ची का गला दुपट्टे से बंधा हुआ था, वहीं उसकी आंख बाहर निकल गई थी, और जीभ कटी हुई थी। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पास्कों के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.