शनिवार, 22 अगस्त 2020

रसूकदार नदी को कर रहे हैं 'खाली'

शासन-प्रशासन सत्ता के रसूखदार नदी की कोख कर रहे खाली, हो रहा अबैध खनन


सुनील पुरी


फतेहपुर। जनपद के जहानाबाद विधानसभा के
औंग थाना क्षेत्र के शिवराजपुर, मानिकपुर, बड़ाहार ,दुर्गागंज से हाईवे के रास्ते सफेद बालू का खनन रात में धड़ल्ले से हो रहा है। आबादी के बीच से ओवरलोड बालू लदे डंपर निकलने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। लिंक मार्गो में भारी भरकम डंपर निकलने से रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। औग-थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में देर रात 2 दिन से अवैध सफेद बालू के ओवरलोड डंपर आबादी से निकलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आबादी होने के कारण कभी कोई घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने कल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है। बताते चलें कि यह खनन उन्नाव जनपद के बारा सगवर के लालखेडा गांव में तीन दिन से रात में चल रहा है ।औग थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कल ग्रामीणों की सूचना आई थी।खनन की सूचना उन्नाव जनपद में है ।सफेद बालू से ओवरलोड गाड़ियां हमारे क्षेत्र से निकल रही हैं। कल प्रयास किया गया था लेकिन खनन माफिया डम्फर लेकर भाग गए थे। कल रात में ही जिला खनन अधिकारी को सूचना देने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...