शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

रायपुर में 136 नए मामले हुए दर्ज

गुरुवार को मिले 1052 कोरोना मरीज, 554 डिस्चार्ज, 8 की मौत


रायपुर। प्रदेश देर रात 136 नए मामले सामने आए है। इसमें दुर्ग 45, राजनांदगांव 41, बालोद 14, रायपुर 11, ​कबीरधाम 8, धमतरी 7, रायगढ़ 4, कोरिया 3, कोरबा 2 और बिलासपुर से 1 मरीज शामिल है। इसी के साथ 20 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1052 हो गया है। साथ ही 554 मरीज डिस्चार्ज हुए है। वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...