बुधवार, 19 अगस्त 2020

राशन कार्ड को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन

आरा। राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित ग्रामीणों ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे पीरो प्रखंड के हाटपोखर गांव निवासी राजेश्वर सिंह, शिवजी सिंह, लीलावती देवी, किरण देवी, ज्ञानती देवी, सत्येन्द्र चौधरी, रीना देवी, ललिता देवी, लवकुश कुमार आदि ने कहा कि वे सभी अति निर्धन परिवार के लोग हैं जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। बावजूद इसके उन्हें न तो राशन कार्ड निर्गत किया गया है और न प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। ऐसे में वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। राशन कार्ड नहीं रहने से उन्हें सरकार प्रदत सस्ते अनाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से उन्हें किसी तरह झोपड़ी में जीवन गुजारने को विवश होना पड़ रहा है। ज्ञापन में एसडीएम से उक्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की गई है।                        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...