शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

रामचरितमानस की हस्तलिखित कृति विमोचन

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


श्रीराम चरित मानस की हस्त लिखित कृति का हुआ विमोचन


हनुमान बाबा की कृपा होने वाला ही रामचरित मानस लिख सकता है-प्रफुल्ल


हापुड़। नगर पालिका परिषद् के चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि रामायण अद्वितीय कृति गोस्वामी जी ने दी है। श्रीराम चरित मानस को छोटी कृति को लिखनें का अधिकार होता है जिस पर भगवान हनुमान की कृपा हो। हिन्दू राष्ट्र के लिए ऐसे ही सक्रिय रहे। चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत मेरठ रोड़ स्थित कृषि इंटर कालेज में शिक्षक अजय मित्तल द्वारा एक अद्भभुत एवं अद्वितीय कृति ‘सूक्ष्तम हस्त -उत्कीर्णित एक -पृष्ठीय श्रीराम चरित मानस के विमोचन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस पर श्रीराम की कृपा होती है वहीं यह काम कर सकता है। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह हापुड़ जिलें के लिए गर्व का विषय है कि यह कृति लिखनें का सौभाग्य अजय जी को मिला।
सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरिराज चौधरी ने कहा कि श्रीराम चरित मानस एक छोटे से.शीशे पर लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर जिलें का नाम रोशन किया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि अजय जी ने इस महान् कार्य को करके सबकों गौरवान्वित कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षक अजय मित्तल, रश्मि मित्तल को विधायक, चेयरमैन व अन्य ने सम्मानित किया।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...