रविवार, 9 अगस्त 2020

प्रशासन की लापरवाही का दंश झेलती जनता

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पड़ोसी जिले गौतम बुद्धनगर आए और आधुनिकतम कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन कर के वापस चले गए।  जबकि गाज़ियाबाद के एमएमजी अस्पताल में 22 जुलाई को शुरू होने वाली कोविड टेस्ट लैब 9 अगस्त की सुबह तक शुरू नहीं हो पाई है। लैब शुरू न होने के कारण गाज़ियाबाद के सैकड़ों संभावित कोरोना संक्रमितों को रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है। सक्षम व्यक्ति तो निजी अस्पतालों में टेस्ट करा कर अपना काम चला रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आम आदमी अभी भी दूसरे जिलों की लैब पर ही निर्भर है।


टेकनीशियनों का हो रहा है इंतज़ार


जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अनुसार लैब के लिए आवश्यक सभी उपकरण तैयार हैं।  अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) ने खुद गाज़ियाबाद आकर लैब की तैयारियों का जायजा लिया था और इसे जल्द ही चालू करवाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन 9 अगस्त 2020 तक गाज़ियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग मशीनों को चलाने वाले टेकनीशियन और लैब कर्मचारियों का इंतज़ार कर रहा है।


उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्ते के किसी शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिपोर्ट के जरिए एमएमजी अस्पताल की लैब का उद्घाटन कर सकते हैं।


पिछले 24 घंटों में मिले 103 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 103 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 96 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5769 हो गई है जिनमें से 4660 ठीक हो चुके हैं जबकि सरकारी रेकॉर्ड में 64 की मृत्यु हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...