शनिवार, 22 अगस्त 2020

प्रधानों ने भाजपा छोडने की दी चेतावनी

प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता छोड़ने की दी चेतावनी


जसपुर। ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन ब्लॉक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। मांग पूरी न होने पर भाजपा की सदस्यता छोड़ने की चेतावनी दी। प्रधानों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानीं तो वह भाजपा छोड़कर भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर उसे हराएंगे।
ग्राम प्रधानों ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ठेकेदारों से कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर ग्राम पंचायतों को कार्यदाई संस्था बनाया जाए। इससे गांव के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। प्रधानों ने कहा कि यदि भाजपा प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह भाजपा की सदस्यता छोड़ कर चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर भाजपा प्रत्याशी को हराएंगे। धरना देने वालों में नईम अहमद, ब्रह्मानंद लाहौरी, फखरुद्दीन, मदन सिंह, शाहनवाज, रेशमा खातून, पंकज, चंचल देवी, कमरूददीन, गुलशन जहां, आसिफ, मो. रफी, सुखदेव, सरफराज, सुषमा सैनी, इरशाद, निशा, ममता, राजीव कुमार, चंचल देवी, नरेंद्र दीप सिंह, रूही नाज, निशा, रूबी जहां, नजाकत अली आदि शामिल रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...