मंगलवार, 4 अगस्त 2020

प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रूर सच

बरसात से कच्चा घर भरभराकर गिरा बृद्ध महिला की मौत 2 गंभीर घायल


प्रधानमंत्री आवास योजना  सबको आवास की मुंह चिढ़ाती घटना


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खड़गपुर मजरे उचरावा निवासी घूरे लाल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया। जिससे उसकी बूढ़ी मा की दबकर मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार घूरेलाल उम्र 55 वर्ष  रोज की भांति बूढ़ी बड़ी माँ शुक्लाइन उम्र 100 वर्षों के पार  और अपने पुत्र प्रताप 18 वर्ष के साथ कच्चे घर मे चारपाई डालकर आराम कर रहे थे। सुबह 8 से 9 के बीच हल्की बरसात हो रही थी । रातभर हल्की बरसात होती रही आवास कच्चा और जीर्ण शीर्ण था अचानक भर भराकर गिर गया। जिसके नीचे तीनों दब गए। हो हल्ला मचने पर गांव के लोग इक्क्ठा हुए आनन फानन मलबा हटाया गया। जिसमे बूढ़ी शुक्लाइन की मौत हो गयी तथा घूरेलाल और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घर परिवार में कोहराम मच गया पूरा गांव इकट्ठा हो गया।लोगों के अनुसार भरे पूरे परिवार में जो बाहर बरामदे में आराम कर रहे थे उन्ही पर हादसा हुआ।शेष परिवार के अंदर ही रह गए थेजो बच गए। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा ही सकता था। 2 तीन बहने राखी बांधने आयी थीं।


जानकारी पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव प्रशासन के साथ मौके पर लिखा पढ़ी की। दैवीय आपदा के तहत मदद का आश्वासन दिया गया। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी कच्चे मकानों को पक्का किया जा रहा है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। जिसके चलते इस प्रकार के हादसे बढ़ रहे हैं। योजना का क्रूर सच देख कर आपका भी हृदय विचलित हो जाएगा। सैनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।।


सन्तलाल मौर्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-348, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, दिसंबर 01, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...