लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन तक लगातार झमाझम बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बरसात का अनुमान है। कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ेगी और हवा तेज चलेगी। इससे उमस में कमी आएगी और दिन रात का तापमान भी नीचे गिरेगा।
मौसम विभाग के अनुसार इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया और आजमगढ़ में तेज बरसात हो सकती है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि दक्षिणी यूपी के ऊपर से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है, इसके अलावा चक्रवातीय दबाव भी बना हुआ है। इसलिए प्रदेश में बारिश का क्रम अभी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.