महासमुंद। जिले में अब तक 868.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 16 अगस्त 2020 को 100.5 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 41.5 मि.मी, पिथौरा तहसील में 92.5 मिमी, बागबाहरा तहसील में 69.9 मिमी, सरायपाली तहसील में 96.5 मिमी एवं बसना तहसील में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में अब तक 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1491.4 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 484.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 553.1 मिमी, सूरजपुर में 1025.6 मिमी, बलरामपुर में 702.5 मिमी, जशपुर में 886.5 मिमी, कोरिया में 771.1 मिमी, रायपुर में 621.8 मिमी, बलौदाबाजार में 627.6 मिमी, गरियाबंद में 693.2 मिमी, महासमुन्द में 868.5 मिमी, धमतरी में 734.0 मिमी, बिलासपुर में 743.2 मिमी, मुंगेली में 513.5 मिमी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.