रविवार, 23 अगस्त 2020

पूर्व सीजेआई बन सकते हैं असम के 'सीएम'

ईटानगर। बीजेपी में नौकरशाहों के साथ – साथ न्यायायिक सेवा से जुड़े जजों के लिए विशेष डेस्क खुल गई है। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अच्छे पदों पर आसीन करने की रणनीति पर अमल किया जायेगा। ताकि उनके अनुभवों का इस्तेमाल जनहित के कार्यों में किया जा सके। इस कड़ी में देश की सर्वोच्च अदालत ने चीफ जस्टिज ऑफ़ इंडिया रह चुके रंजन गोगोई को असम का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी चल रही है। बीजेपी ने गोगोई को राज्यसभा में भेज कर विपक्ष को हैरानी में डाल दिया था।



 लेकिन अब एक और बड़ा दांव खेलकर बीजेपी ने विपक्ष को मुश्किल में डालने की तैयारी शुरू कर दी है। असम के मूल निवासी रंजन गोगोई की बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश में वापसी की चर्चाएं जोरो पर है। हालाँकि गोगोई अभी राज्यसभा में अपना जौहर दिखाएंगे। लेकिन असम में भी उनकी मौजूदगी दर्ज होगी। उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जायेगा। असम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...