रोनक डे
पटना। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसकी जद में वीवीआईपी भी आ रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 13 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 8 बिहार मिलिट्री पुलिस और 5 पटना पुलिस के जवान शामिल हैं। सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है।
कोरोना की मार ऐसी है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना पॉजिटिव होना इसी का सबूत है। अमित शाह जो खुद कोरोना के खिलाफ भारत की जंग की रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं, उन्हें कोरोना होना इस बीमारी की गंभीरता को दिखा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वैसे तो उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद अमित शाह ने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया। अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे समय में आई है, जब भारत में कोरोना के मामले 18 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.