सोमवार, 24 अगस्त 2020

फीस वापसी की मांग, किया हंगामा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


स्कूल का घेराव व हंगामा मान्यता समाप्ति को लेकर अभिभावकों ने किया


हापुड़। नगर के एक इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं की मान्यता समाप्त होने के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को कॉलेज का घेराव, हंगामा व नारेबाजी करते हुए फीस वापसी की मांग की।


हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित एक प्राईवेट इंटर कॉलेज की हाईस्कूल व इंटर की मान्यता रद्द होनें के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा बच्चों के एडमिशन पिलखुवा में करवानें की बात कहनें पर अभिभावक भड़क गए। सोमवार की सुबह सैकड़ों अभिभावकों ने कॉलेज पहुंच कर कॉलेज का घेराव व हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि जब कक्षाओं की मान्यता रद्द हो गई थी तो बच्चों के प्रवेश क्यों लिए गए और वो पिलखुवा में अपने बच्चों के एडमिशन क्यों करवाएं। फीस वापसी व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...