पीलीभीत। दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है, यहां गजरौला थाना क्षेत्र के गांव दमगढ़ी निवासी गुरदेव सिंह ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि वह मुंबई में नौकरी करता है। उसका बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता है। उसकी पत्नी परिवार के साथ रहती है। उनकी गैरमौजूदगी में डडुवा पिपरिया पूरनपुर निवासी संदीप का उनके घर पर आना जाना हो गया और पत्नी से मित्रता कर ली। उन्होंने आगे बताया, संदीप और उनकी पत्नी ने उनके नाम, पते और अभिलेखों में हेराफेरी करके पीड़ित के फोटो के स्थान पर अपना फोटो लगा कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया। पत्नी का फर्जी पति बनकर वे ऑस्ट्रेलिया चले गए। पीड़ित ने कहा कि दोनों ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके आपराधिक षड्यंत्र किया है।
एसपी के रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पर गजरौला थाने में संदीप और पीड़ित की पत्नी के खिलाफ कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पत्नी अपने प्रेमी के साथ अब फिलहाल वापस आ चुकी है। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि एक फर्जी पासपोर्ट बनवा कर एक आदमी विदेश घूम आया है। हम जांच कर रहे है कि ये पासपोर्ट किस तरह बना है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच हो रही है कि फर्जी पासपोर्ट कैसे बन गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.