पेट्रोल की कीमतों में लगी आग
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में आज 19 पैसे की बढ़ोतरी की है। कल पेट्रोल का रेट 10 पैसे महंगा हुआ था। दो दिन में पेट्रोल का रेट करीब 30 पैसे बढ़ा है। डीजल के दाम आज भी स्थिर रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 81.19 रुपये और डीजल का रेट 73.56 रुपये रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 21 अगस्त 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 81.19 रुपये व डीजल 73.56 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 87.87 व डीजल 80.11 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 82.72 व डीजल 77.06 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 84.26 व डीजल 78.86 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 81.68 व डीजल 73.87 रुपये लीटर रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.