रविवार, 9 अगस्त 2020

पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

प्रियंका गांधी का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित बच्ची के घर, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग,कल तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो करेगे एसपी आफिस का घेराव


अतुल त्यागी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची का अपरहण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, मासूम बच्ची का इलाज मेरठ के मेडिकल में चल रहा है और बच्चे की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है, तो वही प्रियंका गांधी ने परिजनों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गढ़मुक्तेश्वर के गांव बच्ची के परिवार के पास भेजा है, और परिवार को हर संभव मदद देने की बात भी प्रतिनिधि मंडल द्वारा कही गई है, आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस की भी एक बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई थी, अगले दिन सुबह को बच्ची जंगल में बेहोशी की हालत में मिली थी जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है और उसके लिए 72 घंटे बहुत अहम बताए जा रहे हैं, जिसके चलते बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, वही अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है और हापुड़ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में प्रियंका गांधी का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बच्ची के घर पहुंचा और हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है, वहीं अगर हापुड़ पुलिस की बात की जाए तो इसमें पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई और अभी तक बच्ची के गुनहगार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, हालांकि पुलिस ने टीम तो गठित कर दी है लेकिन अभी तक दरिंदे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। वही बच्ची के घर पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि कल तक यदि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...