पेड़ों पर राखी बाँध कर कोरोना पर किया प्रहार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से रक्षा बन्धन पर पेड़ों पर राखी बाँध कर पेड़ों की रक्षा व संरक्षण की शपथ ली गई।संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी की अगुवाई में फूलों से पेड़ों को सजा कर पेड़ पर सूती धागों मे बंधी रेशमी कपड़े और सुनहरे गोटों वाली राखी बाँधने के साथ प्रयावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पर मास्क लगा कर कोरोना महामारी पर भी प्रहार किया गया।रौशन बाग़ पार्क में संयुक्त व्यापार मण्डल और मदर टेरेसा फाउण्डेशन के मो०ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा आदि पदाधिकारीयों ने कदम्ब के पेड़ को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजा कर रक्षा बन्धन के पर्व को अनूठे अन्दाज़ में मनाया।
पदाधिकारीयों को पेड़ो की रक्षा के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।कोरोना महामारी में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए पेड़ पर मास्क भी लगाया गया और लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने भीड़ भाड़ से दूर रहने के साथ मास्क लगाने और हाँथ मुह और साफ सफाई रखने के प्रति सचेत रह कर कोरोना को हराने कर देश को उन्नती के मार्ग पर ले जाने को सभी धर्मो और जातियों को सम्मान देने की बात कही गई।इस मौक़े पर संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी,मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महासचिव ग़ुफरान खान,गौरव मिश्रा,अप्पू श्रीवास्तव,मो०इमरान,कामरान अहमद,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा आदि मौजूद रहे।सै०मो०अस्करी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.