भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दो तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। साथ ही शहडोल में बाणसागर बांध, शिवपुरी में अटल सागर डेम सहित प्रदेश के कई बांधों के गेट खोले जा रही हैं। इंदौर में तो तेज बारिश ने बीते 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर में अब तक कुल बारिश औसत आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। वहीं नरसिंहपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मध्यप्रदेश की अन्य ताजा जानकारी इस प्रकार है –
पार्वती नदी में सीहोर की 5 बालिकाएं डूबी, एक को बचाया, एक की लाश मिली
कालापीपल मंडी कालापीपल के समीप पार्वती नदी में सीहोर जिले की 5 बालिकाएं डूब गई। इसमें से एक बालिका को जिंदा बचा लिया गया, वहीं एक बालिका मृत अवस्था में मिली है। तीन बालिका अभी भी लापता बताई जा रही है। सीहोर जिला प्रशासन एवं शाजापुर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बताया जाता है कि 3 बालिकाओं को ढूंढने के लिए सीहोर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है। नदी के पास घाट पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद है, अभी कार्रवाई चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.